महापौर ने गोकलपुर ड्रेन का किया निरीक्षण, नागरिक सुविधाओं से जुड़े विषयों पर दिए निर्देश

नई दिल्ली, 20 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने शनिवार को गोकलपुर ड्रेन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निगम किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी और जलभराव पर जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ काम किया जाएगा।

निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य गोकलपुर ड्रेन में चल रहे सफाई कार्यों की वास्तविक स्थिति का आकलन करना, जल निकासी की व्यवस्था की समीक्षा करना तथा क्षेत्र में लंबे समय से बनी जलभराव और गंदगी की समस्या के स्थायी समाधान के लिए ठोस निर्देश देना था। यह निरीक्षण खजूरी चौक नाला से पांचवें पुस्ते नाला तक किया गया, जहां नालों की सफाई, सिल्ट एवं कचरा निष्कासन तथा जल प्रवाह की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया गया।

इस दौरान महापौर राजा इकबाल सिंह ने साफ सफाई, कचरा प्रबंधन एवं नागरिक सुविधाओं से जुड़े विषयों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने कहा कि नालों की सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। सफाई कार्य केवल कागजों तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि जमीन पर उसका असर दिखना चाहिए। प्रत्येक संबंधित विभाग समयबद्ध, नियमित और गुणवत्ता आधारित सफाई सुनिश्चित करे। यदि किसी भी स्तर पर कोताही पाई गई, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण जनता का अधिकार है और इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा।

महापौर ने कहा कि ड्रेनों की नियमित निगरानी, वैज्ञानिक तरीके से सिल्ट एवं कचरा निष्कासन तथा तय मानकों के अनुसार कार्य ही जलभराव से बचाव का प्रभावी उपाय है। उन्होंने सफाई व्यवस्था में निरंतरता बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया।

महापौर ने अधिकारियों को सतर्कता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और सभी नालों को पूरी तरह साफ रखने के निर्देश दिए।

दिल्ली नगर निगम ने स्पष्ट किया कि राजधानी में स्वच्छता एवं जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए इस प्रकार के निरीक्षण, समीक्षा और सख़्त कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेंगी।

इस अवसर पर विधायक अजय महावर, डेम्स कमेटी के चेयरमैन संदीप कपूर, पार्षद रेखा रानी एवं प्रीति गुप्ता, अतिरिक्त आयुक्त लीलाधर मेघवाल, निगम उपायुक्त अभिषेक मिश्रा सहित नगर निगम एवं दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी