मीरा भायंदर मनपा लिपिक रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

मुंबई,11 दिसंबर ( हि. स.) । मीरा भाईदर महानगर पालिका में अतिक्रमण विभाग में कार्यरत लिपिक राजेश तुकाराम कदम को कल 10दिसंबर 2025 की शाम लगभग 3बजकर 23 मिनट पर ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो ने शिकायतकर्ता से 16हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। ठाणे ब्यूरो ने पहले माध्यम बने निजी सहायक 47वर्षीय संजय भोला साव को और फिर लिपिक राजेश तुकाराम कदम तथा सहयोगी व सफाई कर्मी 55 वर्षीय सुहास गोविंद केनी को भी गिरफ्तार किया है।ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज यह जानकारी देते हुए कहा कि घोड़बंदर रोड पर चाइना क्रीक , वरदान लोक आश्रम के पास 71लक्ष्मी वेलफेयर सोसाइटी काजूपाड़ा में शिकायतकर्ता ने बिना किसी अनुमति के दस बाय बीस वर्गफुट का टीन को चादरों से कमरे का निर्माण किया था।जब जानकारी मीरा भाईंदर महानगर पालिका में अतिक्रमण विभाग के लिपिक राजेश तुकाराम कदम को पता चली तब उन्होंने धमकाया कि यदि उन्हें अपना कमरा तोड़क कार्यवाही से बचाना है तो उन्हें पच्चीस हजार रुपए बतौर रिश्वत के देने पड़ेंगे।इसके साथ मनपा सफाई कर्मी सुहास गोविंद केनी ने शिकायतकर्ता को रिश्वत देने बाध्य किया था।इस मामले में शिकायतकर्ता ने 8दिसंबर को ठाणे ब्यूरो को सूचित किया था।इस घटना के दूसरे दिन 9 दिसंबर को मनपा लिपिक राजेश तुकाराम कदम ने शिकायतकर्ता से मांगी गई राशि घटाकर बीस हजार रुपए देने के लिए कहा था,मगर फिर आपसी सहमति से राजेश तुकाराम कदम और सुहास केनी 16हजार रु लेने के लिए तैयार हो गए थे।इस घटना क्रम में तय समय पर 10दिसंबर 2025को शाम लगभग 3बजकर 23मिनट पर घोड़बंदर रोड पर चाइना क्रीक बस स्टैंड सुरेखा होटल के पास मनपा लिपिक राजेश तुकाराम कदम व सफाई कर्मचारी सुहास केनी के लिए निजी सहायक संजय साव शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि 16हजार रुपए स्वीकार कर रहा था ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने नियोजित रूप से गिरफ्तार कर लिया।इसके लिपिक राजेश तुकाराम कदम व सफाई कर्मी सुहास गोविंद केनी को भी हिरासत में लिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा