एमसीडी ने बागवानी विभाग के कर्मचारियों के लिए विशेष सेंसिटाइजेशन कार्यक्रम का किया आयोजन
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
नई दिल्ली, 29 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने मुख्यालय के आसफ अली सभागर में बागवानी विभाग के कर्मचारियों के लिए शनिवार को एक विशेष सेंसिटाइजेशन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को प्रेरित करना और उनकी जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यक्रम का संचालन स्वामी प्रेम परिवर्तन (पीपल बाबा) ने किया, जो प्रसिद्ध पर्यावरणविद और गिव मी ट्रीज ट्रस्ट के संस्थापक हैं। यह ट्रस्ट भारत की सबसे बड़ी स्वयंसेवी वृक्षारोपण गतिविधियों में से एक है। उनके अनुभव और ग्राउंड-लेवल दृष्टिकोण ने इस सत्र को अत्यंत लाभकारी और निगम के बागवानी कार्यों की प्रभावशीलता को मजबूत बनाने वाला बनाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य निदेशक और बागवानी विभाग के निदेशक अरुण गुप्ता ने की। पीपल बाबा और उनकी टीम ने व्यावहारिक ज्ञान, प्रेरणादायक मार्गदर्शन और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा किया, जो विभाग की फील्ड गतिविधियों में महत्वपूर्ण योगदान देंगी।
प्रतिभागियों ने इस सत्र को ज्ञानवर्धक, पुनर्जीवित करने वाला और अत्यंत प्रेरक बताया। यह कार्यक्रम न केवल तकनीकी जागरूकता बढ़ाने वाला था, बल्कि कर्मचारियों के मनोबल को भी सशक्त किया और दिल्ली के हरित आवरण को बनाए रखने में उनके महत्वपूर्ण योगदान की पुष्टि की।
उन्होंने बताया कि नगर निगम भविष्य में भी ऐसे क्षमता निर्माण और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जारी रखेगा ताकि दिल्ली के बागवानी और पर्यावरणीय प्रयासों को और मजबूत किया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी



