नई दिल्ली, 21 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का आयुक्त आईएएस संजीव खिरवार को बनाया किया है, वह अश्वनी कुमार का स्थान लेंगे। अश्वनी कुमार का तबादला कुछ दिन पहले जम्मू कश्मीर में किया गया है।
अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश कैडर (एजीएमयूटी) 1994 बैच के आईएएस संजीव खिरवार को एमसीडी के आयुक्त के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी गई है। यह आदेश गृह मंत्रालय ने बुधवार को जारी किया है।
दिल्ली के उपराज्यपाल के सचिव को आईएएस अनीश मुरलीधरन द्वारा हस्ताक्षरित भेजे गए पत्र में कहा गया कि उन्हें यह सूचित करने का निर्देश दिया गया है कि संजीव खिरवार आईएएस को तुरंत प्रभाव से और अगले आदेश तक एमसीडी का आयुक्त नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव



