मुंबई, 10 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुटखा बनाने और बेचने वालों की आपराधिक चेन को तोड़ने के लिए मकोका लागू करने का ऐलान किया है। अन्न व औषधि प्रशासन (एफडीए) मंत्री नरहरि झिरवाल ने कहा कि इससे एफडीए की कार्रवाई को मजबूती मिलेगी।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने बुधवार को नागपुर विधानसभा में गुटखा कारोबारियों के खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई करने की घोषणा की। इसके लिए मंत्री झिरवाल ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। राज्य में दूसरे राज्यों से गैर-कानूनी तरीके से बड़ी मात्रा में गुटखा और खुशबूदार सुपारी लाई जाती है। एफडीए की जब्ती और क्रिमिनल कार्रवाई के बाद भी गुटखा बेचा जा रहा है। इस क्रिमिनल चेन को रोकने के लिए 'महाराष्ट्र प्रिवेंशन ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) के तहत कार्रवाई पर फैसला लेने की प्रक्रिया एफडीए के लेवल पर चल रही है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने मकोका के तहत कार्रवाई करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने साफ किया कि गुटखा और नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई को अधिकर असरदार बनाने के लिए एक सख्त स्पेशल कानून बनाने का प्रोसेस चल रहा है।
राज्य में गुटखा और खुशबूदार पान मसाला पर बैन होने के बावजूद स्कूल-, कॉलेजों के आस-पास गैर-कानूनी तरीके से बेचे जा रहे हैं। गुटखा के साथ सुगंधित सुपारी बेचने वालों को भी मकोका के दायरे में लाया जाएगा। विधि व न्याय विभाग को इस संबंध नें प्रस्ताव भेजा जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार



