शिवालिक योजना : मुरादाबाद विकास प्राधिकरण खरीदेगा 357 हेक्टेयर भूमि
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
मुरादाबाद, 16 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) की शिवालिक आवास योजना के प्रथम फेज के लिए 357 हेक्टेयर भूमि खरीदी जाएगी, अब तक इसके लिए 81 हेक्टेयर भूमि खरीदी जा चुकी है। इसके साथ ही पहले से बने फ्लैट को बेचने के लिए कीमते संशोधित करके अन्य आकर्षक योजनाएं लाने के लिए बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रखे जाएंगे।
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने शुक्रवार को बताया कि एमडीए की शिवालिक योजना के लिए प्रदेश शासन की ओर से 200 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी है। इससे रसूलपुर सुनवाती, डिडौली, डिडौला गांव के आसपास की जमीनें खरीदी जाएंगी। इसकी तैयारी की जा रही है।
एमडीए के उपाध्यक्ष ने आगे बताया कि शिवालिक आवासीय परियोजना के लिए कुल जमीन तो 1250 हेक्टेयर खरीदी जाएगी, लेकिन प्रथम फेज के लिए 357 हेक्टेयर जमीन खरीदी जाएगी। 81 हेक्टेयर जमीन खरीद ली गई है, अन्य 25 हेक्टेयर जमीन की बातचीत हो चुकी है, जिसका शीघ्र बैनामा कराया जाएगा।
इसके अलावा सहयाद्रि योजना में चार पहले से बनी आवास योजनाओं को लिया जाएगा। इनके फ्लैट की कीमत को 25 प्रतिशत तक कम करके और बल्क में फ्लैट खरीदने के लिए भी छूट देने पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा कई आकर्षक योजनाएं खरीदारों को देने की तैयारी की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



