एमडीडीए की बड़ी पहल : सरकारी स्कूलों में बनेंगे आधुनिक खेल कोर्ट
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
- दून के आठ स्कूलों में बैडमिंटन और वॉलीबॉल कोर्ट निर्माण पर 484 लाख होंगे खर्च
देहरादून, 07 जनवरी (हि.स.)। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने सरकारी स्कूलों में आधुनिक खेल सुविधाओं के निर्माण की पहल की है। इस परियोजना के तहत देहरादून के आठ विद्यालयों में आउटडोर और इंडोर बैडमिंटन कोर्ट और आउटडोर वॉलीबॉल कोर्ट बनाए जाएंगे, जिनपर कुल 484 लाख रुपये खर्च होंगे।
एमडीडीए ने इन सभी परियोजनाओं को गुणवत्ता मानकों के अनुसार समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए हैं,ताकि शीघ्र ही छात्र-छात्राएं और स्थानीय नागरिक इन आधुनिक खेल सुविधाओं का लाभ उठा सकें।
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में प्राधिकरण शहरी और सामाजिक विकास को समान महत्व दे रहा है। स्कूलों में बैडमिंटन और वॉलीबॉल कोर्ट का निर्माण छात्रों के अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगा। इन सुविधाओं से छात्र-छात्राओं के साथ स्थानीय नागरिकों को भी आधुनिक खेल सुविधाएं मिलेंगी। खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता बढ़ाने का माध्यम हैं। सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि निर्माण कार्य तकनीकी मानकों के अनुसार गुणवत्ता और समयबद्ध तरीके से संपन्न किया जाएगा।
एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि सभी परियोजनाएं तकनीकी मानकों के अनुसार समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूरी की जा रही हैं। इन कोर्ट्स से विद्यालयों में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और छात्रों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि एमडीडीए भविष्य में भी शिक्षा, खेल और जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देता रहेगा।
परियोजनाओं में शामिल हैं:
-राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी), मियावाला-आउटडोर बैडमिंटन कोर्ट।
-जीआईसी/जीजीआईसी, रानीपोखरी-आउटडोर बैडमिंटन कोर्ट।
-डोईवाला स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय-आउटडोर बैडमिंटन कोर्ट।
- राजकीय इंटर कॉलेज, सेलाकुई, सहसपुर- आउटडोर बैडमिंटन कोर्ट।
-राजकीय इंटर कॉलेज, हर्बर्टपुर-आउटडोर बैडमिंटन कोर्ट।
-राजकीय इंटर कॉलेज, सौदासरोली- इंडोर बैडमिंटन कोर्ट।
-राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजपुर रोड-इंडोर बैडमिंटन कोर्ट।
-राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कौलागढ़-इंडोर बैडमिंटन और आउटडोर वॉलीबॉल कोर्ट।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार



