फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ पर विदेश मंत्रालय ने कहा- हमारा विषय नहीं
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
नई दिल्ली, 16 जनवरी (हि.स.)। सलमान खान की आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ पर चीनी सरकारी मीडिया की आपत्ती पर विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में उसकी कोई भूमिका नहीं होती है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को कहा कि हम समझते हैं कि इस तरह की फिल्म बनाने की योजना बनाई जा रही है। भारत में फिल्म बनाने से जुड़े मामलों को संबंधित अधिकारी देखते हैं। ऐसे मामलों में विदेश मंत्रालय की कोई भूमिका नहीं होती है।
उल्लेखनीय है कि चीन के सरकारी मीडिया ने फिल्म पर आपत्ती जताई है। एक लेख में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच रिश्तों में हो रहे सुधार के बीच इस तरह की फिल्में आना सही नहीं है। साथ ही, फिल्म में तथ्यों को सही तरीके से पेश नहीं किया गया है।
सलमान खान की फिल्म 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई सैन्य झड़प पर आधारित है। इसके चलते दोनों देशों के रिश्तों में करीब पांच साल तक खटास रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा



