अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने मनाया सुशीला गोपालन स्मृति दिवस
- Admin Admin
- Dec 20, 2025
मंडी, 20 दिसंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति सदर इकाई की ओर से तल्याहड़ में सुशीला गोपालन स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ. वीना वैद्य ने कॉमरेड सुशीला गोपालन के जीवन परिचय देते हुए बताया कि वे जनवादी महिला समिति की संस्थापक सदस्य व पहली अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की महासचिव रही। वह लंबे अरसे तक समिति की भी अध्यक्ष रही। इसके अलावा वे केरल से तीन बार सांसद व एलडीएफ सरकार में दो बार विधायक चुनी गई, औद्योगिक मंत्री व सामाजिक कल्याण मंत्री के पद पर भी कार्यरत रही।
इस अवसर पर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की पंचातय इकाईयों के प्रधान, सचिव व कोषाध्यक्षों की संगठन को मजबूत करने व विस्तार करने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें तीन इकाइयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष सुनीता बिष्ट ने महिला समिति के विस्तार और 2026 में नई इकाईयों के गठन करने व महिला समिति को हर पंचायत तक विस्तारित करने बारे बात रखी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा



