सरकार नियोजित शिक्षकों के लिए अपना रही है दोहरी नीति:पूरण

भागलपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल के बैनर तले प्रखंड स्तरीय बैठक रविवार को मध्य विद्यालय गोराडीह में संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार के मौजूदगी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह जिला महासचिव वीर शिवाजी ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों के साथ दोहरी नीति अपनाई जा रही है। नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन दे सरकार। सरकार द्वारा 2020 में नियोजित शिक्षकों के लिए बनाई गई नियमावली का पालन करते हुए अविलंब निदेशालय द्वारा पत्र जारी करें। अन्यथा शिक्षकों में आक्रोश बढ़ते जा रहा है।

प्रखंड अध्यक्ष वीर शिवाजी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रखंड के सभी शिक्षक संघ के साथ है। हम लोग साक्षमता परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। हम लोगों को किसी के डरने से डरने वाले नहीं हैं। न्यायालय से नियोजित शिक्षकों की जीत हुई है और आगे भी होती रहेगी। बैठक में निर्भय झा, नवल किशोर मंडल, उषा कुमारी, अजय भारती, सुजीत कुमार, मृत्युंजय, सुनीता, मिथिलेश, छोटे राम, सुभाष कुमार सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर