काली पूजा एवं सरस्वती पूजा काे लेकर हुई शांति समिति की बैठक
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
भागलपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। जिले के जगदीशपुर थाना परिसर में शनिवार को माघी काली पूजा एवं सरस्वती पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष अभय शंकर ने की। बैठक में थाना अध्यक्ष ने कहा कि मेला एवं पूजा पंडालों में किसी भी प्रकार की समस्या या असुविधा होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। सभी पूजा पंडालों एवं मेला स्थलों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी और हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पंडालों के आसपास सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। थाना अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि सरस्वती पूजा का विसर्जन 25 जनवरी तक अनिवार्य रूप से किया जाना है। सभी आयोजकों से प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की गई। बैठक में उप प्रमुख मोतीलाल रजक, मुखिया शहवाज, ओंकारनाथ मंडल उर्फ बीरबल मंडल, अनारसी तांती, मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम मंडल, माया देवी, रूबी देवी, सदानन्द पांडे, रणवीर सिंह, शंकर पासवान, सुशील यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



