थाना परिसर में शांति समिति की बैठक, डीजे और अश्लील गीतों पर पूर्ण प्रतिबंध
- Admin Admin
- Jan 19, 2026
भागलपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। बिहार में भागलपुर जिले के सनोखर थाना परिसर में सोमवार को थानाध्यक्ष पंकज किशोर की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में थानाध्यक्ष ने कहा कि सरस्वती पूजा आयोजन के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। साथ ही पूजा पंडालों में भोजपुरी के अश्लील गाना पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। थानाध्यक्ष पंकज किशोर ने विशेष रूप से सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर सख्त रोक लगाने की बात कही। साथ ही डीजे संचालकों को भी आगाह करते हुए कहा कि यदि विसर्जन के दौरान डीजे बजाते हुए पकड़े गए तो डीजे संचालक एवं प्रतिमा स्थापित करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में तैलोधा पंचायत के मुखिया शिव कुमार साह, धुआवै पंचायत के मुखिया आशिष कुमार उर्फ मोनू सिंह, तैलोधा पंचायत के सरपंच विजय मंडल, सनोखर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि निरंजन सिंह, सनोखर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, पूर्व मुखिया गरीब दास सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित थे। सभी ने आपसी सौहार्द बनाए रखते हुए शांतिपूर्ण ढंग से पूजा संपन्न कराने का आश्वासन दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



