महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के शोध छात्र दिल्ली में बने असिस्टेन्ट प्रोफेसर
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
पूर्वी चंपारण,31 दिसंबर (हि.स.)। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग में पीएचडी शोध छात्र रहे डॉ. अभिजीत सिंह की नियुक्ति दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में असिस्टेन्ट प्रोफेसर पद पर हुई है।
डॉ. सिंह मीडिया अध्ययन विभाग में सहायक आचार्य डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र के शोध निर्देशन में राम जन्मभूमि आंदोलन का मीडिया कवरेज: एक अध्ययन'' विषय पर अपनी पीएचडी पूर्ण की है। उत्तर प्रदेश के जिला बलिया निवासी डॉ. अभिजीत सिंह ने परास्नातक की डिग्री गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर से पूर्ण की है।
महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने डॉ. अभिजीत सिंह को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि यह समाचार विश्वविद्यालय परिवार के लिए गौरवान्वित करने वाला है। मीडिया अध्ययन विभाग के शिक्षक भी बधाई के पात्र है। इससे अन्य शोधार्थियों और विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलेगी।
एससीएस एन्ड आईसीटी के डीन प्रो. रणजीत कुमार चौधरी ने डॉ. सिंह को बधाई दी है। मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने बधाई देते हुए कहा कि डॉ अभिजीत की यह उपलब्धि उनके अथक परिश्रम और शिक्षकों के मार्गदर्शन का प्रतिफल है।
शोध निर्देशक डॉ परमात्मा कुमार मिश्र ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एक गुरु के लिए यह समाचार अत्यंत सुखदायी है। उन्होंने डॉ अभिजीत को बधाई दी और कहा कि यह परिणाम उनके अथक परिश्रम और अटूट लगन का प्रतिफ़ल है। उन्होने विश्वास व्यक्त किया कि डॉ सिंह अकादमिक जगत में नवाचार का प्रयोग करते रहेंगें व अपने परिश्रम से शीर्ष को प्राप्त करेंगे। वही डॉ अभिजीत सिंह ने कहा मेरी यह उपलब्धि माता-पिता और परिवार के आशीर्वाद और गुरुजनों के मार्गदर्शन और आशीष का प्रतिफल है। मीडिया अध्ययन विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ साकेत रमण, डॉ सुनील दीपक घोडके, डॉ उमा यादव और अतिथि प्राध्यापक डॉ मयंक भारद्वाज सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकों, प्रशासनिक अधिकारियों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों ने भी डॉ सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार



