अंधेरी के बहुमंजिला इमारत में आग लगने से वृद्धा की मौत
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
मुंबई, 17 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के अंधेरी के लोखंडवाला इलाके मेंस्थित सात मंजिला इमारत के एक फ्लैट में शनिवार को अचानक आग लगने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया है।
मुंबई नगर निगम के प्रवक्ता ने बताया कि आज दोपहर में अंधेरी के लोखंडवाला इलाके में हाई पॉइंट होटल के पास स्थित सात मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर एक कमरे में आग लग गई थी। इस घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची कमरे में आग में घिरी 73 साल की महिला हीरु चेतलानी को तत्काल कूपर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया । फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। मौके पर कूलिंग का काम जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



