अमरावती में भाजपा ने पार्टी विरोधी काम करने वाले 15 पदाधिकारियों को निलंबित किया
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
मुंबई, 12 जनवरी (हि.स.)। अमरावती नगर निगम के चुनाव से पहले पार्टी विरोधी काम करने वाले 15 पदाधिकारियों को भाजपा ने निलंबित कर दिया है। अमरावती शहर अध्यक्ष नितिन धांडे ने बताया कि आने वाले दिनों में पार्टी विरोधी काम करने वाले और भी पदाधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
अमरावती शहर अध्यक्ष नितिन धांडे ने सोमवार को बताया कि अमरावती नगर निगम चुनाव में अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ कई पदाधिकारी चुनाव प्रचार कर रहे थे। इन सभी को समझाया गया और बाद में उन्हें कारण बताओ नोटिस भी दिया गया था, लेकिन इनमें से 15 पदाधिकारियों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया। इसी वजह से इन सबको छह साल तक पार्टी से निलंबित किए जाने का निर्णय लिया गया है। धांडे ने बताया कि पार्टी विरोधी काम करने वाले कई अन्य पदाधिकारियों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन लोगों ने सही कारण नहीं बताया अथवा बगावत खत्म नहीं की तो उन पर भी निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



