अंबरनाथ में भाजपा उम्मीदवार पवन वालेकर के कार्यालय पर फायरिंग, आरोपित फरार
- Admin Admin
- Dec 17, 2025
मुंबई, 17 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अंबरनाथ नगर परिषद के उम्मीदवार पवन वालेकर के कार्यालय पर अज्ञात बदमाशों ने बीती रात छह राउंड फायरिंग की और फरार हो गए। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन कार्यालय का कांच टूट गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही अंबरनाथ पुलिस स्टेशन की टीम मौके पहुंच कर फोरेंसिक जांच कर रही है।
मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बीती रात कार्यालय में बैठक हो रही थी। तकरीबन साढ़े १२ बजे दो अज्ञात बदमाश मोटरसाइकिल से मौके पर पहुंचे और कार्यालय पर चार राउंड फायरिंग की। इसके बाद कार्यालय से सुरक्षा गार्ड आए और दोनों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने दो राउंड और फायरिंग की और फरार हो गए। इस घटना की छानबीन के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। सीसीटीवी के सहयोग से जांच जारी है।
भाजपा उम्मीदवार पवन वालेकर ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने तीन लोगों के विरुद्ध पहले ही पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। अगर पुलिस ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई की होती, तो यह घटना नहीं होती। इस घटना के बाद बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंबरनाथ पुलिस स्टेशन के सामने प्रदर्शन किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



