नासिक में एफडीए ने जब्त किए 9.71 करोड़ रुपये के बैन तंबाकू उत्पाद, 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
- Admin Admin
- Jan 11, 2026
मुंबई, 11 जनवरी (हि.स.)। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) की विशेष टीम ने नासिक जिले में करीब 9.71 करोड़ रुपये मूल्य के बैन किए हुए फ्लेवर्ड तंबाकू और गुटखा जब्त किए हैं। इस कार्रवाई में 11 लोगों के खिलाफ फूड सेफ्टी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एफडीए के डिवीजनल जॉइंट कमिश्नर मनीष सानप के अनुसार, गोपनीय जानकारी मिलने के बाद टीम ने 8 जनवरी को तलेगांव स्थित एलीटकोन इंटरनेशनल लिमिटेड और डिंडोरी की गोल्डन क्रायो प्राइवेट लिमिटेड में छापा मारा। इस दौरान 508 बाक्स फ्लेवर्ड तंबाकू जब्त किए गए।
उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को एफडीए और वाडीवरे पुलिस की संयुक्त टीम ने एक सिगरेट निर्माण कंपनी में छापा मारकर 2,000 बाक्स पैक सिगरेट, एक पैकिंग मशीन, बिना लेबल वाली चांदी की पैकेजिंग सामग्री के 40 रोल, एक हाई पैक मशीन और लगभग 200 बोरे कच्चे फ्लेवर्ड तंबाकू जब्त किए। कंपनी को सील कर दिया गया और 11 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए।
पुलिस ने मशीनों का अगले आदेश तक उपयोग न करने के निर्देश दिए हैं। नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि बैन किए गए तंबाकू, गुटखा या इसी तरह के फूड प्रोडक्ट्स की बिक्री, उत्पादन, स्टोरेज या ट्रांसपोर्टेशन की जानकारी टोल-फ्री नंबर 1800-22-2365 पर साझा करें। वेंडरों को भी बैन प्रोडक्ट्स के संबंध में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



