(अपडेट)महाराष्ट्र के नासिक सड़क हादसे में मृतकों की हुई शिनाख्त

मुंबई, 19 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के नासिक जिले में सोमवार को सुबह हुए सड़क हादसे में सभी मृतकों की शिनाख्त हो गई है। इसमें चार लोगों की

मौत हुई है जबकि २० घायल हो गए थे। इन सभी काे मालेगांव के उप जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। इसमें दो लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि मालेगांव-मनमाड हाईवे पर वराडे गांव के पास आज सुबह एक निजी बस और पिकअप के बीच हुई जोरदार टक्कर में 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 20 लोग घायल हो गए। इस घटना में मृतकों की पहचान शेख अताउर रहमान शेख आबिद (39) निवासी इस्लामपुरा, सत्तार खान मोहम्मद खान (39), निवासी प्लॉट नंबर 4, अमनपुरा और याकूब शेरू खान (27) निवासी अमनपुरा के तौर पर हुई है, जो मालेगांव के रहने वाले हैं। ट्रैवल बस में मरे हुए 26 साल के युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। घटना की आगे की छानबीन जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव