नासिक में भाजपा ने 76 कार्यकर्ताओं को पार्टी से निलंबित किया
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
मुंबई, 14 जनवरी (हि.स.)। नासिक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को पार्टी विरोधी काम करने वाले 76 कार्यकर्तओं को पार्टी से छह साल के लिए निलंबित कर दिया है। निलंबित कार्यकर्ताओं में पूर्व महापौर और पार्षद शामिल हैं।
नाशिक शहर अध्यक्ष सुनील केदार ने बताया कि नासिक नगर निगम में पार्टी का टिकट नहीं मिलने से बहुत से कार्रकर्ताओं ने अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ बगावत की थी। इनमें कई कार्यकर्ता समझाने से मान गए और पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के प्रचार में शामिल थे। वहीं कई बागियों ने वरिष्ठ नेताओं को नजरअंदाज कर दिया था। इनमें से 76 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इसका भी जवाब बागियों ने नहीं दिया था। इसी वजह से इन सभी को छह साल तक के लिए निलंबित कर दिया गया है। केदार ने बताया कि इसके आगे भी कुछ और बागियों को निलंबित किया जा सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



