ठाणे जिले में चलती ट्रेन से छात्रा को नीचे फेंकने वाला शख्स गिरफ्तार

मुंबई, 22 दिसंबर (हि.स.)। ठाणे जिले के पनवेल रेलवे स्टेशन के पास चलती लोकल ट्रेन से एक छात्रा को बाहर फेंकने के आरोपित को पुलिस ने बीती रात खांडेश्वर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना की छानबीन पनवेल रेलवे पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

पनवेल रेलवे स्टेशन के पुलिस अधीक्षक प्रवीण तायडे ने सोमवार को बताया कि छात्रा पनवेल में रहती है और खारघर के एक कॉलेज में पढ़ती है। वह शुक्रवार को पनवेल से खारघर लोकल ट्रेन से जा रही थी। खांडेश्वर रेलवे स्टेशन पर एक शख्स लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे में जबरन घुस गया। जब महिला डिब्बे में सफर कर रही महिलाओं ने इसका विरोध किया तो उसने उक्त छात्रा को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया और फरार हो गया। लोकल ट्रेन की रफ्तार बहुत धीमी थी, इसलिए छात्रा को मामूली चोट लगी और नजदीकी अस्पताल में उसका इलाज करवाया गया। इस घटना के बाद पुलिस ने बीती रात आरोपित को सीसीटीवी के सहयोग से खांडेश्वर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान शेख अख्तर नवाज के तौर पर हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव