जोधपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। मरूधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल ने जिला प्रभारी मंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में राज्य बजट से सुझाव आमंत्रित करने के लिए आयोजित बैठक में शामिल होकर औद्योगिक विकास एवं औद्योगिक समस्याओं के निराकरण के लिए सुझावों का ज्ञापन सौंपा।
एमआईए के अध्यक्ष राकेशकुमार बंसल एवं सचिव विनोद परिहार ने बताया कि प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने एमआईए प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि एसोसिएशन द्वारा दिए गऐ सुझावों पर राज्य सरकार द्वारा सकारात्मक रूप से विचार किया जाएगा।
प्रतिनिधि मण्डल द्वारा दिए गए ज्ञापन में अमेरिका द्वारा टैरिफ और यूरोपीय संघ वनों की कटाई विनियम (ईयूडीआर) से उत्पन्न गंभीर संकट से भारतीय हैण्डीक्राफ्ट एवं फर्नीचर निर्यात उद्योग के लिए तत्कालिक हस्तक्षेप करने, राजस्थान इंवेस्टमेंट ग्लोबल समिट में राज्य में नए निवेश हेतु उद्यमियों द्वारा भूमि आवंटित करने के लिए किए गए एमओयू की अनुपालना में रीको द्वारा निर्धारित भू-आवंटन की दरों एवं आवंटन शर्तों को तर्कसंगत बनाने, औद्योगिक विद्युत उपभोक्ताओं की दरों में करीब 2.5 रूपए प्रति यूनिट की बेतहाशा वृद्धि से उद्योगों की लागत में होने वाली बेतहाशा वृद्धि को देखते हुए बढी हुई दरों को वापस लेने अथवा राज्य सरकार द्वारा औद्योगिक विद्युत उपभोक्ताओं को अनुदान देने आदि की मांग की गई।
इस अवसर पर एमआईए के पूर्व अध्यक्ष एवं औद्योगिक विकास समिति के संयोजक उमेश लीला, एमआईए के पूर्व अध्यक्ष कमल मेहता व जोधपुर पॉल्यूशन कंट्रोल एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन के कार्यकारी न्यासी निलेश संचेती सहित अनेक उद्यमी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश



