जांच टीम को कुचलने की कोशिश, बहेड़ी में खनन माफिया पर बड़ा शिकंजा

बरेली, 16 जनवरी (हि.स.)। बहेड़ी क्षेत्र में खनन और ओवरलोडिंग की जांच के दौरान खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद दिखे कि जांच टीम पर ही ट्रक चढ़ाने की कोशिश की गई। बिना कागजात दौड़ रहे ट्रकों के चालकों ने रुकने के बजाय अधिकारियों को कुचलने का प्रयास किया। अचानक मची अफरा-तफरी में अधिकारी और कर्मचारी जान बचाकर इधर-उधर भागे। इस दौरान एक उपनिरीक्षक को हल्की चोटें भी आईं, जबकि बैरिकेडिंग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर खनन अधिकारी मनीष कुमार अपनी टीम के साथ बहेड़ी में जांच कर रहे थे। इसी दौरान दर्जनों ट्रक मौके पर पहुंचे और चालकों ने एकजुट होकर सरकारी टीम पर हमला बोल दिया। खनन अधिकारी की तहरीर पर थाना बहेड़ी में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

इसके बाद प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इलाके में सघन चेकिंग अभियान चलाया। वन विभाग तिराहा और नवीन मंडी क्षेत्र से 37 ओवरलोड ट्रक और तीन अन्य वाहन जब्त कर मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किए गए। पुलिस ने दबिश देकर 24 आरोपितों को गिरफ्तार किया।

सीओ बहेड़ी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार कुछ आरोपितों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। फरार आरोपितों की तलाश जारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि खनन माफिया और ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार