गुवाहाटी से लापता लड़की बरामद

गुवाहाटी 23 दिसंबर (हि.स.)। गुवाहाटी पुलिस ने 17 साल की लापता नाबालिक लड़की को सकुशल बरामद कर लिया । पुलिस ने मंगलवार को बताया कि नूनमाटी पुलिस थाने की एक टीम ने उक्त लड़की के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई गुमशुदगी की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए गुवाहाटी के एचडी रोड से नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया। पूरी जांच-पड़ताल और ज़रूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद नाबालिग को सुरक्षित रूप से उसके परिवार को सौंप दिया गया। पुलिस दर्ज प्राथमिकी आधार पर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी