बंगाल को सोनार बांग्ला बनाना है तो भाजपा को लाना होगा : अग्निमित्र पाल

आसनसोल, 12 जनवरी (हि. स.)। आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्र पाल सोमवार को आसनसोल मंडल चार स्थित नोतून एगरा ग्राम पंचायत में आयोजित श्रीरामचंद्रजी पूजा में शामिल हुयी।

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकर के झूठ, बेरोजगारी और गरीबी से जनता तंग हो चुकी है। स्वामी विवेकानंद का 163वां जन्म दिवस मनाया गया। स्वामीजी कहा करते थे गर्व से बोलो हम हिंदू हैं, लेकिन जहां स्वामी जी का जन्म हुआ पश्चिम बंगाल के धरती पर हिंदुओं पर अत्यचार हो रहा है, शोषण की राजनीति की जा रही है। एक नरेन का जन्म दिन मनाया जा रहा है और दूसरा नरेन दिल्ली में बैठे हैं। हमारे अभिभावक जिनके आर्शीवाद से 2026 के अप्रैल में पश्चिम बंगल में रामराज स्थापित होगा।

उन्होंने बंगाल वासियों को संदेश देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल जो आज सोचता है, पूरा देश उसे कल सोचता है। लेकिन अब कहावत उल्टा हो गया है। अब पूरा देश जो आज सोचता है, पश्चिम बंगाल का 200 साल बाद सोचेगा। ऐसा बंगाल हमको नहीं चाहिए। हमने ऐसे बंगाल का सपना नहीं देखा था। बंगाल को गुंडा और माफिया चला रहे हैं। जहां शिक्षा नहीं, रोजगार नहीं, ऐसे बंगाल हम नहीं सोचते थे। इसलिए आपका एक-एक वोट मायने रखता है, रामराज स्थापित करने के लिए अपना वोट भाजपा को दे। भाजपा का सीधा संदेश है सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास।

उन्होंने कहा कि सोनार बांग्ला का पर्याय अब समाप्त हो चुका है। पश्चिम बंगाल कोयला चोरी, बालू चोरी, फाइल चोरी के लिए जाना जाने लगा है। जहां कभी पश्चिम बंगाल के नेताजी सुभाष चंद्र, मातंगिनी हाजरा सिर उठाकर जीते थे। ऐसे महापुरुषों की धरती के लोगों का सिर शर्म से झुक जाता है। सभी को मिलकर पश्चिम बंगाल के खोये गर्व को वापस लाने के लिए भाजपा को लाना होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा