पश्चिम बंगाल वृद्ध आश्रम बनके रह गया है : विधायक अग्निमित्र पाल
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
आसनसोल, 14 जनवरी (हि. स.)। आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विधायक अग्निमित्र पाल ने बुधवार को आसनसोल के विधायक कार्यालय में एक पत्रकार सम्मेलन किया।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से बार-बार आरोप लगता रहता है कि केंद्र की भाजपा सरकार पश्चिम बंगाल के संग भेदभाव करती है लेकिन 18 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल की यात्रा पर आ रहे हैं। जहां वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे जिसमें वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुआत पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से होने जा रही है। देश में पहला स्लीपर वंदेभारत ट्रेन पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में शुरू होने जा रहा है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा।
उन्होंने कहा कि सिंगूर आंदोलन से तृणमूल सरकार शासन में आयी और नौकरी देने की वादा किया था। लेकिन एक दशक के बाद ऐसा देखा गया कि पश्चिम बंगाल से युवाओं का पलायन शुरू हो गया। पश्चिम बंगाल के युवा भाजपा शासित राज्यों में नौकरी कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल वृद्धाश्रम बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों साउथ ईस्टर्न रेलवे के डीआरएम से मुलाकात कर उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्यों के लिए आवेदन किया था।रेल मंत्रालय की ओर से अनुमति मिल गई है। साउथ ईस्टर्न रेलवे आद्रा मंडल की ओर से बडथोल ग्राम में बनने वाले ब्रिज के पास हाई मार्क्स लाइट लगायी जाएगी।
अग्निमित्र ने कहा कि श्यामडीह ग्राम स्थित रेलवे क्रॉसिंग, डांगा महिशीला, इस्माइल से तालकुड़ी जाने वाले रास्ते पर अंडरपास की अनुमति मिली है। इसके लिए उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने कहा कि ईसीएल की ओर से डामरा में कम्युनिटी हॉल तथा आदिवासी इलाके में एक कम्युनिटी टॉयलेट का निर्माण कार्य होगा। सभी विकास कार्यों के लिये विधायक ने कोयला मंत्री तथा रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा



