पिट्ठू प्रतियोगिता में विकास खंड पौड़ी की बिचली ढांडरी ने मारी बाजी
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
पौड़ी गढ़वाल, 08 जनवरी (हि.स.)।
खेल महाकुंभ 2025 के तहत आयोजित विधायक चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रतियोगिता में अंडर-19 बालिका वर्ग में कबड्डी, पिट्ठू व मुर्गा झपट प्रतियोगिताएं हुई। इस दौरान प्रतियोगिता की विजेता टीमों व खिलाड़ियों को अतिथियों ने सम्मानित किया।
शहीद जसवंत सिंह खेल स्टेडियम रांसी में आयोजित प्रतियोगिता में अंडर-19 बालिका वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें पौड़ी ब्लाक की ल्वाली की टीम विजेता, कल्जीखाल ब्लाक की लहेड़ा टीम उप विजेता और विकास खंड कोट की जामरी टीम रनर अप रही। पिट्ठू प्रतियोगिता में विकास खंड पौड़ी की बिचली ढांडरी ने पहला, कल्जीखाल की सांगुड़ा टीम ने दूसरा और कोट ब्लाक के तैड़ी की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुर्गा झपट में मानसी प्रथम, तनु द्वितीय व नेहा ने तृतीय स्थान हासिल किया। मंच संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पौड़ी नरेश रावत ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह



