जनता दरबार में विधायक डॉ. भारत भूषण ने सुनीं जनसमस्याएं
- Neha Gupta
- Jan 21, 2026

कठुआ, 21 जनवरी । कठुआ के लोगेट मोड़ स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में बुधवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कठुआ विधायक डॉ. भारत भूषण ने की। जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर अपनी समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं।
विधायक डॉ. भारत भूषण ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निवारण हेतु आवश्यक निर्देश भी जारी किए गए। कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर आमजन को राहत प्रदान की गई।
जनता दरबार में जिला प्रधान उपदेश अंडोत्रा, उपप्रधान डीडीसी रघुनंदन सिंह बबलू सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस अवसर पर विधायक डॉ. भारत भूषण ने कहा कि जनता दरबार आम लोगों की आवाज को सीधे प्रशासन तक पहुंचाने का प्रभावी माध्यम है। उन्होंने कहा कि पार्टी जनता की सेवा और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। विधायक ने कठुआ की जनता से अपील की कि वे अपनी समस्याओं के समाधान हेतु जनता दरबार में बढ़-चढ़कर भाग लें।
---------------



