विधायक डॉ. राजीव भगत ने 70 लाख की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन

जम्मू, 10 दिसंबर (हि.स.)। मॉडल निर्वाचन क्षेत्र' के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बिश्नाह के विधायक डॉ. राजीव कुमार भगत ने आज लगभग 70 लाख रुपये की संयुक्त लागत के साथ ब्लॉक बिश्नाह की पंचायत पसगल में महत्वपूर्ण विकास कार्यों की एक श्रृंखला का उद्घाटन किया। ये परियोजनाएं स्थानीय बुनियादी ढांचे को महत्वपूर्ण रूप से उन्नत करने और निवासियों की लंबे समय से चली आ रही जरूरतों को पूरा करने के लिए निर्धारित हैं।

उद्घाटन किए गए कार्यों में 12 अलग-अलग निर्माण परियोजनाएं शामिल हैं जिनकी कीमत 50 लाख जिसमें आवश्यक लेन और नाली नेटवर्क बिछाने के साथ-साथ सुरक्षात्मक किनारे की दीवारों का निर्माण शामिल है। ये पहल नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने, गांव के भीतर आंतरिक कनेक्टिविटी में सुधार और बेहतर स्वच्छता और जल अपवाह प्रबंधन सुनिश्चित करने पर केंद्रित हैं।

निवासियों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में विधायक ने दो विद्युत ट्रांसफार्मरों के उन्नयन का भी उद्घाटन किया जिससे उनकी क्षमता 250 केवीए से बढ़कर 400 केवीए हो गई। यह बिजली अवसंरचना उन्नयन कम वोल्टेज और रुक-रुक कर आपूर्ति के मुद्दों का समाधान करेगा, जिससे पंचायत को विश्वसनीय बिजली सुनिश्चित होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता