रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने डीआरएम से की शिष्टाचार भेंट
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
आसनसोल, 27 दिसंबर (हि.स.)।
रानीगंज के तृणमूल विधायक तापस बनर्जी ने शनिवार को आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम ) विनीता श्रीवास्तव से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान यात्री सुविधा से जुड़े मुद्दों को लेकर दोनों के बीच अहम बातचीत हुई। डीआरएम दफ्तर में हुई इस बैठक के दोनों पदाधिकारियों ने एक – दूसरे का सम्मान और स्वागत किया। मौके पर विधायक ने रेल यात्री सुविधा से संबंधित एक मांगपत्र डीआरएम को सौंपा।
विधायक तापस बनर्जी ने बताया कि उन्होंने डीआरएम से शिष्टाचार भेंट की और उनसे उखड़ा और रानीगंज स्टेशनों पर दूरगामी ट्रेनों के ठहराव सहित रेलवे ट्रैक के नवीनीकरण की आवश्यकता और रानीगंज विधानसभा में मंगलपुर और बाबूइशोल में रेल क्रॉसिंग के नवीनीकरण पर चर्चा की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा



