हाई कोर्ट के फैसले के बाद विधायक ने सीएम पर बोला हमला
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
आसनसोल, 15 जनवरी (हि.स.)। आईपैक के कार्यालय में ईडी की रेड मामले में हाई कोर्ट ने गुरुवार को अपना निर्णय सुनाया। कोर्ट के फैसले के बाद विधायक अग्निमित्र पाल ने आसनसोल उत्तर धधका भाजपा जिला पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन किया।
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी कि झूठ की राजनीति अब नहीं चलेगी। यह बार-बार प्रमाणित हुआ है और इस बार भी यह प्रमाणित हुआ है। जब मुख्यमंत्री ने ईडी अधिकारियों पर आरोप लगाया था कि उनके पार्टी कार्यालय से जरूरी दस्तावेज लेकर चले गए हैं। लेकिन कोर्ट के फैसले ने या साफ कर दिया कि ममता बनर्जी के सारे आरोप झूठ है। ईडी अधिकारी कोई भी डाक्यूमेंट्स लेकर नहीं गए। बल्कि ममता बनर्जी ने ईडी अधिकारी का मोबाइल फोन लिया है तथा कोलकाता पुलिस वहां से सीसीटीवी कैमरा खोलकर लेकर गये थेl
अग्निमित्र पाल ने कहा, हाई कोर्ट ने निर्देश दिया है कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने होंगे। चार मामले जो कोलकाता पुलिस ने ईडी के ऊपर दिए थे वह आज पूरी तरह से खारिज हो गए। साथ ही ईडी तथा आईपैक को दो हफ्ते का नोटिस दिया गया है कि इस अवधि में दोनों को अपना हलफनामा अदालत में जमा करना पड़ेगा। इससे यह प्रमाणित होता है कि मुख्यमंत्री संविधान से ऊपर नहीं हैl केंद्रीय एजेंसी की जहां रेड चल रही थी। वहां आप जाकर आपने कहा कि तृणमूल के चेयरपर्सन की हैसियत से वहां आई हैं। ऐसा नहीं चल सकता है, इसके लिए तो उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। उनके साथ ही डीजी, सीपी, डीसी जो आपके साथ गए थे उनको भी गिरफ्तार करना चाहिए।
अग्निमित्र पाल ने कहा कि तृणमूल के लोग कहीं भी जाकर अपना शक्ति प्रदर्शन करने लगते हैं, यह ठीक नहीं है। पहले भी देखा गया था कि सरकारी केंद्रीय एजेंसी जब शेख शाहजहां को गिरफ्तार करने गई थी तो वहां ममता बनर्जी ने जाकर खूब कोहराम मचाया था। स्पेशल इंटेंसिव डिवीजन प्रक्रिया के दौरान भी देखा गया था कि बूथ लेवल अधिकारियों के वाहन पर पथराव किया गया था। यह बांग्लादेश नहीं है। इसलिए उनको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए तथा उनके साथ जो पुलिस अधिकारी गए थे उनको भी सजा मिलनी चाहिएl
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा



