बांकुड़ा : बागडोबा गांव में बुनियादी सुविधा का अभाव, विधायक ने लिया संज्ञान

ग्रामीण समस्याओं के समाधान को लेकर विधायक का दौरा

बांकुड़ा, 31 दिसंबर (हि. स.)। ग्रामीण इलाकों की बुनियादी समस्याओं को लेकर विधायक तन्मय घोष ने बुधवार 12 दोपहर बजे बागडोबा ग्राम का दौरा किया। इस दौरान गांव के कई परिवारों ने अपने घरों में शौचालय की गंभीर समस्या से विधायक को अवगत कराया।

ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय नहीं होने के कारण उन्हें रोजमर्रा की जिंदगी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मौके पर ही विधायक ने स्थिति का जायजा लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित बीडीओ के हाथों एक लिखित दरखास्त (ज्ञापन) सौंपा। विधायक ने बीडीओ से आग्रह किया कि बागडोबा गांव के जिन घरों में अब तक शौचालय नहीं हैं, वहां शीघ्र निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाए।

बीडीओ ने ज्ञापन प्राप्त करते हुए भरोसा दिलाया कि आवेदन पर जल्द विचार किया जाएगा और आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर शौचालय निर्माण को मंजूरी दी जाएगी।

विधायक ने कहा कि बागडोबा गांव के किसी भी परिवार को बुनियादी सुविधा से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। जिन घरों में अब तक शौचालय नहीं है, वहां सरकारी योजनाओं के तहत शीघ्र निर्माण कराया जाएगा। प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि आवेदन पर तुरंत कार्रवाई हो, ताकि ग्रामीणों को स्वच्छ और सम्मानजनक जीवन मिल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता