विधायक केलकर आज ठाणे में अटल सम्मान से नवाजे गये

मुंबई 26 दिसंबर ( हि.स.) । ठाणे के भारतीय जनता पार्टी से विधायक और दिग्गज नेता संजय केलकर आज अटल सम्मान से नवाजे गये है।उन्होंने इसके उपरांत कहा कि यह सम्मान उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वाजपेयी वास्तव में देश केअसली हीरो हैं।

उल्लेखनीय है कि इंटरनेशनल अटल सम्मान समारोह 23 दिसंबर को नई दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में हुआ है। इस अवॉर्ड की घोषणा दिल्ली में अटल फाउंडेशन ने ठाणे के विधायक संजय केलकर को ठाणे में चल रहे ठाणे महानगर पालिका के लिए पार्टी की तरफ से महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है इसलिए व्यस्तता के कारण केलकर नई दिल्ली में हुए प्रोग्राम में नहीं आ सके।

आज शाम 4 बजे बीजेपी खोपट ऑफिस में अटल फाउंडेशन की तरफ से यह अवॉर्ड फाउंडेशन की नेशनल प्रेसिडेंट श्रीमती अपर्णा सिंह की तरफ से महाराष्ट्र स्टेट प्रेसिडेंट गणेश राजे के हाथों दिया गया। इस मौके पर अटल फाउंडेशन के स्टेट जनरल सेक्रेटरी जितेंद्र शिर्के, ठाणे डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट राजकुमार पवार के साथ-साथ ठाणे डिस्ट्रिक्ट हाउसिंग फेडरेशन के प्रेसिडेंट सीताराम राणे, उमहापुर के पूर्व विधायक अशोक भोईर, दत्ता घाडगे, महेश कदम, राजेश गाडे, मितेश शाह मौजूद थे।

इस मौके पर विधायक संजय केलकर ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर यह अवॉर्ड मिला। मेरे हिसाब से, वे बहुत ज़रूरी हैं। अटलजी हमारे देश के महानायक हैं। वे एक अनोखी पर्सनैलिटी हैं। वे एक कवि थे, एक पब्लिक रिप्रेजेंटेटिव कैसा होना चाहिए, इसके आदर्श थे। यह अवॉर्ड सिर्फ़ मेरा ही नहीं, मेरे सभी साथियों का है।

इस अवसर पर महाराष्ट्र के स्टेट प्रेसिडेंट गणेश राजे ने कहा कि हमें बीजेपी के समर्पित नेता और विधायक संजय केलकर को अटलजी के नाम पर अवॉर्ड देते हुए खुशी हो रही है। हम यह अवॉर्ड ऐसे व्यक्ति को दे रहे हैं जिसने अटलजी का कार्यकाल देखा है। वह उनके विचारों पर चल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जब कोई विधायक या नेता कहता है कि उसके पीछे बहुत सारे वर्कर हैं, लेकिन ठाणे के बीजेपी विधायक. केलकर एक सादा और सीधा जीवन जीते हैं। वे नागरिकों के लिए आसानी से उपलब्ध हैं। सामाजिक क्षेत्र में कई संगठनों के ज़रिए उन्होंने किसानों, पुलिस, पूर्व सैनिकों और युवाओं के लिए कई शानदार काम किए हैं। हमारे संगठन ने उनके काम पर ध्यान दिया और उन्हें 'अटल सम्मान' अवॉर्ड से सम्मानित किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा