मुंबई,19 दिसंबर ( हि.स.) । हर साल, अटल फाउंडेशन, दिल्ली अलग-अलग फील्ड में कीमती योगदान देने वाले लोगों को इंटरनेशनल अटल अवॉर्ड, और अटल गौरव अवॉर्ड देकर सम्मानित करता है। इस साल, ठाणे शहर के विधायक संजय केलकर को यह सम्मान दिया जाएगा, यह जानकारी आज अटल फाउंडेशन की नेशनल प्रेसिडेंट अपर्णा सिंह ने दी।
ठाणे के विधायक संजय केलकर एक समझदार सुलझे हुए इंसान हैं और कई सालों से एक साफ-सुथरी इमेज, पढ़े-लिखे विधायक के तौर पर समाजसेवा के साथ राजनीति कर रहे हैं। उनका चार दशक से अधिक सामाजिक तथा राजनैतिक सफर है।राजनीति में उनकी अत्यंत साफ सुथरी छवि है। उनके पिता एक जाने माने शिक्षक थे।संजय केलकर स्वयं राजनीति के साथ साथ कई शिक्षण संस्थाओं से जुड़े हुए हैं।इसके अलावा जल साहित्य में उनकी बेहद रुचि है।इसलिए होनहार कुशाग्र प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में उन्होंने हमेशा मदद की है।केलकर स्वयं भी रंगमंच के बेहतरीन कलाकार हैं,उन्होंने कई ऐतिहासिक नाटकों में मुख्य कलाकार की भूमिका निभाई है।वे बेघर और अनाथ बच्चों को फिर से बसाने और उन्हें देश की मुख्यधारा में लाने का सामाजिक व राष्ट्रीय काम कर रहे हैं। साथ ही, वे गरीबों और ज़रूरतमंदों को खाना दान, किलों का संरक्षण, श्रम, खेल, कला वगैरह के क्षेत्र में भी अहम काम कर रहे हैं। जनसेवक की जनसंवाद की इस पहल से हज़ारों नागरिकों की समस्याओं का समाधान हो रहा है। उनके इस हर तरह के काम को देखते हुए, अटल फाउंडेशन ने बताया है कि उन्हें प्रतिष्ठित इंटरनेशनल अटल गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
अवार्ड सेरेमनी 24 दिसंबर 2025 को प्रधानमंत्री म्यूज़ियम, तीन मूर्ति मार्ग, नई दिल्ली में होगी और मिस्टर केलकर को जाने-माने लोगों की मौजूदगी में अटल गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



