मुख्यमंत्री ने धेमाजी में बांटे एमएमयूए के चेक, कहा-असम के विकास के केंद्र में महिलाएं
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
धेमाजी (असम), 07 जनवरी (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार काे धेमाजी जिला में मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान (एमएमयूए) के तहत चेक बांटने के बाद मीडिया से बात करते हुए असम सरकार के महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और चुनावी पारदर्शिता पर दोहरे फोकस पर जाेर दिया।
इस प्रमुख पहल के पैमाने और प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि धेमाजी जिले में 32,800 से ज़्यादा महिला उद्यमियों को एमएमयूए के तहत 10,000 की वित्तीय सहायता मिली है। इस योजना का मकसद महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों को मजबूत करना, आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना और ज़मीनी स्तर पर स्थायी आजीविका के अवसर सुनिश्चित करना है।
मुख्यमंत्री के अनुसार, यह पहल असम की आर्थिक विकास गाथा के केंद्र में महिलाओं को रखने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने कहा कि एमएमयूए सिर्फ़ एक कल्याणकारी उपाय नहीं है, बल्कि यह एक दीर्घकालिक आर्थिक हस्तक्षेप है जिसे महिलाओं, खासकर ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में, उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि वे मौजूदा उद्यमों का विस्तार कर सकें या आय पैदा करने वाली नई गतिविधियां शुरू कर सकें।
चल रही चुनावी संशोधन प्रक्रिया से संबंधित चिंताओं को दूर करते हुए, मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह प्रणाली सार्वजनिक भागीदारी के लिए पर्याप्त गुंजाइश प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि नागरिक निर्धारित प्रपत्रों के माध्यम से दावे और आपत्तियां प्रस्तुत कर सकते हैं, जिनकी सटीकता, पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए एक संरचित सत्यापन तंत्र के माध्यम से जांच की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने इस बात पर जाेर दिया कि चुनावी अखंडता एक प्राथमिकता बनी हुई है और आश्वासन दिया कि एक स्वच्छ और विश्वसनीय मतदाता सूची बनाए रखने के लिए उचित प्रक्रिया का सख्ती से पालन किया जाएगा।----------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय



