उत्तरकाशी कांग्रेसियों ने किया मनरेगा का नाम बदलने का विरोध
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
उत्तरकाशी, 01 जनवरी (हि.स.)। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से ग्राम सभा डांग में ग्रामीणों के साथ बैठक कर महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना का नाम बदलने का विरोध किया।जिला कांग्रेस कमेटी की ओर ग्रामसभा डांग में ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मनरेगा योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाए जाने और केंद्र सरकार की ओर से योजना में आर्थिक योगदान कम करने के निर्णय पर आक्रोश व्यक्त किया गया।
जिलाध्यक्ष प्रदीप रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेगी। इसके साथ ही मनरेगा से छेड़छाड़ के खिलाफ जनांदोलन खड़ा किया जाएगा।
गरीबों और मजदूरों धिकारों का हनन नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र दत्त जगूड़ी, कनकपाल परमार, कमल सिंह रावत, विजय सेमवाल, आनंद पंवार, कविता जोगला, बीना शाह, मधु रावत, रजनी देवी, शांति देवी, पूर्णी देवी, एतवारी देवी, सुनीता देवी, कमला देवी, नीमा आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल



