मौनी अमावस्या को लेकर अजगैबीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

भागलपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। जिले के सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में मौनी अमावस्या को लेकर शनिवार को मिथिलांचल के हजारों कांवड़िया पहुंचे। जहां उन्होंने उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाकर अजगैबीनाथ मंदिर स्थित बाबा भोलेनाथ और मईया पार्वती को गंगा जल चढ़ाते हुए जीवन में सुख शांति की कामना की।

उल्लेखनीय है कि रविवार के दिन मौनी अमावस्या है और मिथिलांचल के कांवड़िया अपने मईया पार्वती को कुल का मानते हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कांवड़िया श्रद्धालु अजगैबीनाथ धाम पहुंचकर उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाकर बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हुए फल और प्रसाद चढ़ाकर शिवरात्रि के दिन शुभ लगन की बात कहते हुए शिवरात्रि में अपने अपने शिवालय में बाबा भोलेनाथ और मईया पार्वती की धुमधाम से शादी विवाह करते हैं। इसको लेकर मिथिलांचल के कांवड़िया मौनी अमावस्या के दिन मौन धारण करते हुए सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम स्थित उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगा कर गंगा जल लेकर देवघर बाबा भोलेनाथ को गंगा जल चढ़ाकर अपनी जीवन में सुख शांति की कामना करते हैं। वहीं अजगैबीनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी ने मौनी अमावस्या के महत्व के बारे में बताया।

इस दौरान हजारों मिथिलांचल के कांवड़िया हर हर महादेव, मईया पार्वती, बाबा भोलेनाथ के नारों के साथ देवघर के लिए रवाना होते हुए देखे गए। उधर सुल्तानगंज थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने अजगैबीनाथ मंदिर, गंगा घाट से लेकर पुरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे। साथ ही नगर परिषद सुल्तानगंज के द्वारा गंगा घाट से लेकर पुरे शहर में साफ सफाई की व्यवस्था की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर