सड़क दुर्घटना में पांच शिक्षक घायल

मोरीगांव (असम), 05 जनवरी (हि.स.)। मोरीगांव जिले के ऊजारी इलाके में हुए सड़क हादसे में पांच शिक्षक घायल गए। पुलिस ने बताया कि सोमवार को जिले के ऊजारी इलाके में दो वाहनों के बीच हुए आमने-सामने की टक्कर में मोरीगांव बीएड कॉलेज के पांच शिक्षक-शिक्षिकाएं घायल हो गयीं।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए मोरीगांव सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल शिक्षकों की पहचान निबोदिता डेका, बर्नाली हजारिका, सुदिता देव नंदी, गोपाल मुद्रा दास और और विशाल छेत्री के रूप में की गई है।

यह दुर्घटना बोलेरो और स्विफ्ट कार के बीच हुई है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी