हाईवे पर ग्राहकों का इंतजार कर रहे तीन तस्कर गिरफ्तार, 1.40 करोड़ की मॉरफीन बरामद

बरेली, 13 जनवरी (हि.स.) । उत्तर प्रदेश में बरेली जनपद के फरीदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने बरेली–शाहजहांपुर हाईवे पर रेशमबाग फ्लाईओवर के पास घेराबंदी कर 1 किलो 400 ग्राम मॉरफीन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद मॉरफीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये आंकी जा रही है। कार्रवाई के दौरान एक आरोपित मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तस्कर हाईवे किनारे आईसर कैंटर ट्रक खड़ा कर ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर एसओजी और फरीदपुर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर तीनों को दबोच लिया, जबकि वसीम नाम का आरोपित भागने में सफल हो गया। तलाशी के दौरान तस्करों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन, आईसर कैंटर ट्रक और रुपये गिनने की मशीन बरामद हुई। यह मशीन तस्करी से मिलने वाली रकम गिनने में इस्तेमाल की जा रही थी।

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि मॉरफीन मणिपुर से ट्रक के जरिए लाई जाती थी। ट्रक अफजल चलाता था, जबकि फरार वसीम का संपर्क सप्लायरों से था और उसी के माध्यम से मणिपुर से माल की व्यवस्था होती थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अफजल (22) निवासी खानपुरा मीरगंज, हसनैन खान (25) निवासी मवई काजियान शेरगढ़ और तसलीम (26) निवासी वावर नगर मीरगंज बरेली के रूप में हुई है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार तसलीम के खिलाफ पहले से एनडीपीएस एक्ट, मारपीट और जुआ अधिनियम के मामले दर्ज हैं। अन्य आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। फरीदपुर इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि तीनों गिरफ्तार आरोपियों और फरार वसीम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार