सांसद ने मुख्यमंत्री, डीआरएम और डीएम को लिखा पत्र

भागलपुर, 20 दिसंबर (हि.स.)। भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अजय कुमार मंडल ने जनहित में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री, मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर मंडल एवं भागलपुर के जिला अधिकारी को पत्र लिखकर खरीक, थाना बिहपुर एवं नारायणपुर स्टेशन के आसपास रेल भूमि पर वर्षों से रह रहे बाढ़-विस्थापित अत्यंत गरीब परिवारों को पुनर्वास से पूर्व न हटाने का आग्रह किया है।

सांसद मंडल ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में प्रभावित परिवारों द्वारा उन्हें आवेदन प्राप्त हुए हैं तथा मौखिक रूप से भी अवगत कराया गया है कि रेल प्रशासन एवं स्थानीय थाना द्वारा रेल भूमि से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। संबंधित परिवारों को 23 दिसंबर 2025 तक स्थान खाली करने का नोटिस जारी किया गया है। सांसद ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि ये परिवार मूलतः बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से विस्थापित होकर वर्षों पूर्व यहां आकर बसने को मजबूर हुए। ये सभी परिवार अत्यंत गरीब हैं, जिनके पास न तो कोई वैकल्पिक आवास है और न ही आजीविका का कोई स्थायी साधन। छोटे बच्चों, महिलाओं एवं वृद्धजनों के साथ ये परिवार वर्षों से यहीं जीवन-यापन कर रहे हैं।

सांसद ने कहा कि भीषण ठंड के इस मौसम में बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के इन गरीब परिवारों को हटाना एक गंभीर मानवीय संकट को जन्म देगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास और कानून का पालन आवश्यक है, लेकिन मानवता, संवेदना और संवैधानिक दायित्व उससे भी अधिक महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने राज्य सरकार एवं रेलवे प्रशासन से आपसी समन्वय स्थापित कर इन बाढ़-विस्थापित परिवारों के लिए तत्काल पुनर्वास योजना तैयार करने की मांग की है। साथ ही यह भी आग्रह किया है कि जब तक स्थायी पुनर्वास की व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक मानवीय आधार पर इन परिवारों को अस्थायी रूप से वहीं रहने की अनुमति दी जाए। सांसद ने उम्मीद जताई कि सरकार एवं प्रशासन जनहित और मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए उचित निर्णय लेंगे, जिससे गरीब और असहाय परिवारों को बेघर होने से बचाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर