मप्रः भीषण सड़क हादसे में मुरैना बम स्क्वॉड के 4 जवानों की जान गई, एक अन्य गंभीर रूप से घायल
- Admin Admin
- Dec 10, 2025


भोपाल, 10 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सागर जिले में मंगलवार तड़के करीब 4 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाँदरी और मालथौन के बीच भीषण सड़क हादसे में मुरैना बम डिस्पोजल एवं डॉग स्क्वॉड के चार जवानों की जान चली गई। एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल है, जिसका भोपाल में इलाज जारी है। दुर्घटना में पुलिस वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मुरैना से विशेष ड्यूटी पर निकली बम डिस्पोजल एवं डॉग स्क्वॉड की टीम का वाहन सागर की ओर जा रहा था। तड़के घना अंधेरा और हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही के बीच यह पुलिस वाहन सामने से आ रहे एक कंटेनर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस वाहन के परखच्चे उड़ गए और चार जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर घायल जवान को वाहन से निकालकर तत्काल उपचार के लिए भेजा।
हादसे में जिन जवानों की जान गई है उनमें आरक्षक प्रद्युमन दीक्षित (निवासी मुरैना), आरक्षक अमन कौरव (मुरैना), चालक परमलाल तोमर (मुरैना) और डॉग मास्टर विनोद शर्मा (निवासी भिंड) शामिल हैं। हादसे में घायल आरक्षक राजीव चौहान की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। उन्हें प्रारंभिक उपचार के बाद भोपाल के बंसल अस्पताल रेफर किया गया। दुर्घटना के समय वाहन में मौजूद डॉग स्क्वॉड का प्रशिक्षित डॉग पूरी तरह सुरक्षित है।
स्थानीय पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि तेज रफ्तार या अचानक सामने से आए वाहन के कारण पुलिस कार अनियंत्रित हुई और कंटेनर से जा टकराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कंटेनर के चालक की तलाश की जा रही है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही सागर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और फोरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। हाईवे पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक भी रोकना पड़ा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. मयंक चतुर्वेदी



