सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने रूफ सेड का किया उद्घाटन

आसनसोल, 21 दिसंबर (हि. स.)। आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 56 अंतर्गत वागन कॉलोनी स्थित कल्याण समिति में सांसद मद के 12 लाख रुपए की लागत से रूफ शेड का निर्माण किया गया। जिसका उद्घाटन सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार को किया।

मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के साथ बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद सह प्रदेश तृणमूल शिक्षक नेता अशोक रुद्र, पार्षद कहकशा रियाज, पार्षद गुरमीत सिंह, डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह सहित क्लब के रूपक राय आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अशोक रुद्र ने सांसद शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा नगर निगम इलाके के साथ कई ग्रामीण क्षेत्रों में किये जा रहे विकास कार्यों की सराहना की। इसके अलावा यहां कई लोगों के चिकित्सा को लेकर भी उन्होंने काफी सहयोग किया है।

वहीं, सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उन्हें यहां के सांप्रदायिक सौहार्द के साथ लोगों का प्यार काफी अच्छा लगा। कल्याण समिति के रूफ शेड के निर्माण सांसद मद से किया गया है। इसके साथ यहां हाई मास्ट लाइट एवं लोगों की सुविधा के लिए शौचालय का भी निर्माण कराया जाएगा। वहीं, सांसद मद से बर्नपुर के विभिन्न इलाके में सड़क, रास्ते का निर्माण कराने के साथ हाई मास्ट लाइट भी लगाया गया है। इसके अलावा ध्रुव डंगाल स्थित शक्ति रूपेण संघ समीप सांसद मद से हाई मास्ट लगाया जायेगा।

गौरतलब है कि कल्याण समिति का शेड जर्जर हो जाने के कारण क्लब सदस्यों के साथ स्थानीय लोगों द्वारा रूफ शेड निर्माण करने की मांग की गई थी जिसका कार्य पूरा होने के बाद आज उद्घाटन किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा