खेलों से भी बनाया जा सकता है भविष्य, मेहनत और धैर्य से अभ्यास की आवश्यकता : शिवराज सिंह
- Admin Admin
- Dec 28, 2025
भोपाल, 28 दिसंबर (हि.स.)। केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवा खिलाड़ियों से कहा कि खेलों से भी भविष्य बनाया जा सकता है। उन्होंने देश के महानतम खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए कहा कि मेहनत और धैर्य से खेलो का अभ्यास कर हम अपने शिखर को प्राप्त कर सकते है। मनुष्य अनंत शक्तियों का भण्डार है बस हमें उन शक्तियों को ध्यानगत रखते हुए उस क्षेत्र में आगे बढ़ना है। केन्द्रीय मंत्री रविवार को अपने लोकसभा क्षेत्र विदिशा में संसदीय खेल महोत्सव को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने इस अवसर पर विदिशा विधानसभा क्षेत्र में संपन्न हुई खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं के साथ साथ विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शील्ड-मैडल प्रदाय कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव प्रतियोगिता का समापन रायसेन जिले में होगा, जहां नगद राशि से विजेता, उप विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्रिकेट और कबड्डी की प्रतियोगिता के अलग-अलग प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाली टीमो को क्रमशः डेढ़ लाख, एक लाख और पचास हजार रुपये की नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। फुटबाल प्रतियोगिता के प्रथम दो विजेताओं को इक्कीस हजार और ग्यारह हजार रुपये की राशि प्रदाय की जाएगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि विदिशा विधानसभा क्षेत्र में मुख्य तय किक्रेट, कब्बड्डी, रस्साकस्सी, निंबू रेस, कुर्सी रेस की प्रतियोगिता के अलावा सिर्फ विदिशा विधानसभा सभा में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा कि खेलों से शारीरिक स्वास्थ्यता और मन प्रसन्नचित रहता है। सांसद खेल महोत्सव आयोजन के अगले चरण में और बेहतर प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में खेल मैदानों को विकसित किया जाएगा, ताकि युवाजनो को अधिक से अधिक खेलने के लिए मैदानो की सहूलियते मिल सकें। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष गीता कैलाश रघुवंशी और विधायक मुकेश टण्डन ने भी सम्बोधित किया।
इससे पहले रविवार को विदिशा के एसएसएल जैन कॉलेज परिसर में विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत क्रिकेट और कबड्डी प्रतियोगिता का फायनल मैच खेला गया। केन्द्रीय मंत्री चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत स्थानीय एसएसएल जैन कॉलेज खेल मैदान पर विदिशा विधानसभा अंतर्गत आयोजित कबड्डी, क्रिकेट एवं फुटबॉल खेलो की विधानसभा स्तरीय फाइनल प्रतियोगिताएं संपन्न हुई जिसमें क्रिकेट में वेत्रवती मंडल को हराकर दुर्गा नगर मंडल विजेता रही। कबड्डी महिला वर्ग प्रतियोगिता में गुलाबगंज मंडल को हराकर वेत्रवती मंडल विजेता रही। कबड्डी पुरुष वर्ग में दुर्गा नगर मंडल को हराकर वेत्रवती मंडल विजेता रही। फुटबॉल महिला वर्ग में वेत्रवती मंडल को हराकर गुलाबगंज विजेता रही। फुटबॉल पुरुष वर्ग में दुर्गा नगर मंडल को हराकर वेत्रवती मंडल विजेता रहा।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विजेता और उपविजेता टीमों एवं खिलाड़ियों को ट्राफी एवं मैडल देकर पुरस्कृत किया।------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर



