सहकारी समितियाँ वैश्विक बाज़ारों से जुड़कर किसानों का कल्याण सुनिश्चित कर रही हैं: सत शर्मा
- Admin Admin
- Dec 17, 2025
जम्मू, 17 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सत शर्मा ने राज्यसभा में सहकारी निर्यात और बाज़ार संपर्कों पर एक महत्वपूर्ण तारांकित प्रश्न उठाया जिसमें उन्होंने कृषि को सुदृढ़ करने और देश भर में किसानों की आय बढ़ाने में सहकारी समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।
उच्च सदन में अपना पहला प्रश्न बताते हुए सत शर्मा ने इस अवसर के लिए आभार व्यक्त किया और सहकारी क्षेत्र को पुनर्जीवित और सुदृढ़ करने के लिए निर्णायक और परिणामोन्मुखी कदम उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सहकारिता मंत्रालय को बधाई दी।
उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि कई एजेंसियां कृषि विकास के लिए काम कर रही हैं और पूछा कि सरकार के सामूहिक प्रयास किसानों और नागरिकों को, विशेष रूप से सहकारी निर्यात और बाज़ार पहुँच के माध्यम से किस प्रकार ठोस लाभ पहुँचा रहे हैं। इस प्रश्न का उत्तर देते हुए सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि सरकार सहकारी समितियों के माध्यम से डेयरी, मत्स्य पालन, उर्वरक, चीनी और दूध उत्पादन जैसे प्रमुख क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



