मंडी साक्षरता एवम् जन विकास समिति द्वारा मानवाधिकर दिवस का आयोजन
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
मंडी, 10 दिसंबर (हि.स.)। मंडी साक्षरता एवम् जन विकास समिति द्वारा समिति कार्यालय में मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम विनय कुमार थे। उन्होंने कहा कि मंडी साक्षरता एवम् जन विकास समिति एक मात्र संस्था है जिन्होंने उत्तरी भारत में सुक्ष्म बीमा के कार्य को गरीब लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया है। भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा सुक्ष्म बीमा में न्यू पॉलिसी न सुरक्षा शामिल की है जिसमें 9.25प्रतिशत ब्याज गारंटी के साथ आकस्मिक मृत्यु पर दो लाख रूपए, दुर्घटना बीमा पर 8 लाख रूपए व 5 साल तक प्रिमीयम नहीं देना होगा। इसके लिए केवल मासिक बचत हजार रूपए करनी है।
समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र मोहन ने कहा कि मानवाधिकार में मानव की दैनिक जरूरतों को प्राथमिकता से पूरी होनी चाहिए। सबको समानता, शिक्षा,स्वास्थ्य, भोजन, जीने के लिए मूलभूत आवश्यकता पूरी होनी चाहिए।
समिति के महासचिव भीम सिंह ने कहा कि समिति द्वारा इस वित्त वर्ष में 631बीमा मित्रों द्वारा 4 हजार पॉलिसियां बना चुके है।
मानवाधिकार दिवस पर 200 लोगों को सामाजिक सुरक्षा से जोड़ा गया। इस मौके पर भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। जिसमें कुल्लू प्रथम, बल्ह द्वितीय व सदर तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा 30 कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। समिति द्वारा तैयार किया कला जत्था युवा बचाओ अभियान 11 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में अपना कार्यक्रम आयोजित करेगा जहां देश भर से कार्यकर्ता भाग लेगें। समिति ने 31दिसंबर तक 1000 लोगों को सुक्ष्म बीमा से जोड़ने का लक्ष्य रखा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा



