मुंबई. 14 जनवरी (हि.स.)। मुंबई यूनिवर्सिटी (एमयू) का दीक्षांतसमारोह 17 जनवरी 2026 को सुबह 10 बजे सर कवासजीजहांगीर कॉन्वोकेशन हॉल फोर्ट में आयोजित किया गया है। भारत सरकार के प्रिंसिपलसाइंटिफिक एडवाइजर प्रो. अजय कुमार सूद इस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। अलग-अलगफैकल्टी के 1 लाख 72 हज़ार 522 ग्रेजुएट्स कोडिग्री, 602 ग्रेजुएट्स को पीएचडी और 21 मेडल प्रदान किए जाएंगे।
एमयू के कुलपति रवींद्र कुलकर्णी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस दीक्षांत समारोहमें उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल और मंत्री इंद्रनील नाईक सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूदरहेंगे। परीक्षा व मूल्यांकन मंडल की निदेशक डॉ. पूजा रौदले के अनुसार यह दीक्षांत समारोह उन स्नातकों को डिग्री प्रदान करने केलिए आयोजित किया गया है, जिन्होंने डिग्रीऔर डिप्लोमा के लिए अपनी पात्रता साबित की है। इस वर्ष के दीक्षांत समारोह मेंडिग्री और स्नातकोत्तर सहित विभिन्न संकायों के 1 लाख 72 हजार 522 स्नातकों को डिग्री प्रदान की जाएगी। इसमें 84 हजार 318 छात्र और 88 हजार 202 छात्राएं और 02 अन्य छात्रशामिल हैं। डिग्री कोर्स के लिए 74 हज़ार 729 छात्र और 75 हज़ार 252 छात्राएं हैं।
पोस्टग्रेजुएट कोर्स के लिए 9,589 छात्र और 12,950 छात्राएं शामिलहैं, जबकि 1 अन्य स्टूडेंटशामिल है। इस साल अलग-अलग फैकल्टी के 602 ग्रेजुएट्स को पीएचडी डिग्री दी जाएगी। इसमें फैकल्टी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के लिए 269, कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के लिए 145, फैकल्टी ऑफ़ह्यूमैनिटीज़ के लिए 109 और इंटरडिसिप्लिनरी स्टडीज़ के लिए 79 विद्यार्थी शामिल हैं। अलग-अलग यूनिवर्सिटी एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 19 विद्यार्थियोंको गणमान्य 21 मेडल देंगे। इसमें 12 छात्राएं और 7 छात्र शामिल हैं। साथ ही इस मौके पर 2 कॉम्पिटिशन प्राइज भी दिए जाएंगे।
दीक्षांत समारोह के बाद यूनिवर्सिटी अलग-अलग फैकल्टी के स्टूडेंट्स कोउनके डिग्री सर्टिफिकेट डिजीलॉकर पर उपलब्ध कराने की प्रोसेस में है। जिनस्टूडेंट्स के ABC ID अकाउंट हैं, उनकी मार्कशीट औरक्रेडिट डिटेल्स डिजिलॉकर पर उपलब्ध कराने का प्रोसेस चल रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार



