एकतरफा प्रेम में कॉल सेंटर कर्मी की फल विक्रेता ने की थी हत्या, पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
नोएडा, 13 जनवरी (हि.स.)। थाना बीटा-2 क पुलिस ने कॉल सेंटर में काम करने वाली 25 वर्षीय युवती दीपमाला की निर्मम हत्या का 30 घंटे के भीतर पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपित को आज शाम को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है।
यह एक हत्या नहीं थी, बल्कि एकतरफा प्रेम में पनपी सनक, जिसने इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं। आरोपित की पहचान अंकित कुमार निवासी गांव जैत वैशपुर सूरजपुर के रूप में हुई। वह शादीशुदा है व फल बेचने का काम करता है।
अपर पुलिस उपायुक्त जोन तृतीय सुधीर कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम को ढकिया बाले बाबा गोलचक्कर के पास हुई मुठभेड़ में आरोपित के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की बाइक, तमंचा और मृतका का मोबाइल फोन आदि बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि मूल रूप से महोबा जिले के महोबकंठ कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी दीपमाला (25) बीते एक वर्ष से अपने छोटे भाई करन के साथ बीटा-दो कोतवाली क्षेत्र में किराये पर रहती थी। वह नोएडा के सेक्टर-60 स्थित एक कॉल सेंटर में कार्यरत थी। बीते रविवार को सुबह के समय वह ड्यूटी के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। सोमवार सुबह उसका शव घर से करीब 50 मीटर दूर पार्क के पास खड़ी एक कार के नीचे पड़ा मिला था। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की थी। पोस्टमॉर्टम के बाद मंगलवार सुबह को सफीपुर के पास युवती का अंतिम संस्कार कर दिया।
उन्होंने बताया कि करीब 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। जांच में सामने आया कि रविवार रात करीब 10 बजे युवती बीटा-2 में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में एक युवक के साथ दिखाई दी थी। वही युवक उसके पीछे-पीछे ब्लॉक के गेट से अंदर आता है और फिर रात करीब 12 बजे अकेला बाहर निकलता नजर आया। फुटेज के आधार पर आरोपित की पहचान सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के जैतवैशपुर गांव निवासी अंकित कुमार के रूप में हुई। वह शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता है। अंकित डेल्टा-1 मेट्रो स्टेशन के पास फल की ठेली लगाता था। रोजाना मेट्रो से आने-जाने के दौरान दीपमाला उससे फल खरीदती थी। वह युवती से एकतरफा प्रेम करने लगा। धीरे-धीरे उसने युवती से पैसों का लेन-देन भी शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया कि युवती को जब उसके इरादों की भनक लगी तो उसने साफ तौर पर विरोध किया और समझाने का प्रयास किया। रविवार रात साप्ताहिक बाजार के बाद आरोपित उसका पीछा करते हुए उसके घर के पास तक पहुंच गया। युवती ने जब घर के पास आने पर कड़ा विरोध किया तो दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई। इसी दौरान गुस्से में आकर आरोपित ने युवती के ही दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया और उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को पास में खड़ी कार के नीचे छिपाकर पैदल ही फरार हो गया। जांच में यह भी सामने आया कि हत्या से पहले आरोपित ने युवती के मोबाइल फोन से उसके बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल कर अपनी पत्नी के खाते में 20 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए थे। युवती का मोबाइल फोन भी घटना के बाद गायब था। जिसे पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसके पास से बरामद किया है।
मंगलवार को ढकिया बाले बाबा गोलचक्कर के पास पुलिस को देखकर आरोपित ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी



