म्योहाल स्पोर्ट्स हॉस्टल ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी

-भीरपुर में एक दिवसीय जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता

प्रयागराज, 16 जनवरी (हि.स)। डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन, प्रयागराज की देख-रेख में स्थानीय सर्वोदय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज भीरपुर में एक दिवसीय जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जनपद की कुल 18 टीमों ने प्रतिभाग किया और म्योहाल स्पोर्ट्स हॉस्टल विजेता बनी।

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला म्योहाल स्पोर्ट्स हॉस्टल एवं शिवाजी स्पोर्टिंग क्लब नैनी के बीच खेला गया, जिसमें म्योहाल स्पोर्ट्स हॉस्टल ने शिवाजी स्पोर्टिंग क्लब नैनी को 25-23 व 28-26 अंकों से हराकर जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता की चैम्पियन ट्रॉफी जीत ली।

इसके पूर्व खेले गए प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में म्योहाल स्पोर्ट्स हॉस्टल ने बजरंग स्पोर्टिंग क्लब औता को 25-21 व 25-19 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में शिवाजी स्पोर्टिंग क्लब नैनी ने देव स्पोर्ट्स एकेडमी चाका को 25-23 व 25-21 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

प्रतियोगिता के दौरान फूलचंद गुप्ता, सतेंद्र पांडेय, मुकेश शुक्ला, असफाक अहमद व संतोष कुमार ने निर्णायक की भूमिका अदा की। प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि प्रयागराज के सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने फाइनल मैच शुरू होने से पूर्व दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी।

मुख्य अतिथि ने विजेता टीम म्योहाल स्पोर्ट्स हॉस्टल प्रयागराज की टीम को 5100 रुपये की नकद धनराशि व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम शिवाजी स्पोर्टिंग क्लब नैनी की टीम को 2500 रुपये की नकद धनराशि व ट्रॉफी के साथ व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। मेजबान कॉलेज के प्रबंधक कौशलेश शर्मा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन वाचस्पति पाठक व ब्रह्मानंद पांडेय ने किया।

इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारम्भ वरिष्ठ समाजसेवी एवं शिक्षक नेता संदीप त्रिपाठी ने फीता काटकर खेल प्रारम्भ करने की घोषणा की। मेजबान कॉलेज के प्रधानाचार्य सूर्यकांत तिवारी ने मुख्य अतिथि का स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। विद्यालय के क्रीड़ाध्यक्ष बृजेश कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र