मां बगलामुखी महायज्ञ 17 दिसम्बर  से

जयपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। मां बगलामुखी महायज्ञ एवं गीता महाकुंभ आयोजन समिति, जयपुर की ओर से 17 से 25 दिसम्बर तक राजा पार्क के श्रीराम मंदिर में नौ दिवसीय मां बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।

डासना देवी पीठ, गाजियाबाद के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानन्द गिरी महाराज के सानिध्य में होने वाले महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर है।

समिति के मुख्य मार्गदर्शक चन्द्र प्रकाश भाड़ेवाला ने बताया कि इस आध्यात्मिक अनुष्ठान में गौऋषि प्रकाश दास महाराज, विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। महायज्ञ के लिए सवा पांच फीट लम्बाई एवं सवा पांच फीट चौड़ाई वाले विशाल वर्गाकार यज्ञ कुंड का निर्माण किया जा रहा है। इसमें यजमान गौ घी एवं हवन सामग्री से वैदिक विधि अनुसार आहुतियां प्रदान करेंगे। 17 दिसम्बर सुबह नौ बजे करीब 500 महिलाओं की कलश यात्रा सिंधी कॉलोनी स्थित श्री झूलेलाल मंदिर से गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। विभिन्न मार्गों से होते हुए कलश यात्रा यज्ञ स्थल पहुंचेगी। महायज्ञ प्रतिदिन सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक तथा शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक दो पारियों में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न होगा।

इस आयोजन के निमित्त सर्व समाज के प्रमुखों, संत, महोत्सव प्रेमियों एवं श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया जा रहा है। आयोजन की सुचारु व्यवस्था के लिए विभिन्न उप समितियां गठित की गई हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश