मां फ्लाईओवर पर एक के बाद एक गाड़ियों की टक्कर, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

कोलकाता, 16 दिसंबर (हि.स.)। मां फ्लाईओवर पर मंगलवार सुबह एक के बाद एक गाड़ियों की टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार मां फ्लाईओवर पर एक गाड़ी डिवाइडर से टकराकर उल्टी दिशा की लेन में आ गई। उल्टी दिशा की लेन में आकर उसने एक अन्य गाड़ी को टक्कर मार दी। बाद में उस गाड़ी को एक बाइक ने टक्कर मार दी।

बताया जा रहा है कि दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें

अस्पताल ले जाया गया है।

यह एक श्रृंखला दुर्घटना थी जिसमें पहले एक गाड़ी ने डिवाइडर से टक्कर मारी, फिर उल्टी लेन में जाकर दूसरी गाड़ी से टकराई, और अंत में एक बाइक भी इस टक्कर की चपेट में आ गई।

पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था बहाल करने का प्रयास किया। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय