पलवल से प्रयागराज के लिए चली स्पेशल बस,खेल मंत्री ने किया रवाना

पलवल, 13 जनवरी (हि.स.)। श्रद्धालुओं की सुविधा और आस्था को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने मंगलवार को पलवल बस स्टैंड से प्रयागराज के लिए स्पेशल बस सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने नारियल फोड़कर और हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। यह बस उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 15 फरवरी तक आयोजित होने वाले माघ मेला के दौरान प्रतिदिन संचालित की जाएगी।

इस अवसर पर मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रयागराज माघ मेला केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि श्रद्धा, आस्था और सामाजिक समरसता का ऐतिहासिक केंद्र है। सदियों से यह मेला सनातन संस्कृति की पहचान रहा है। पलवल से प्रयागराज तक सीधी बस सेवा शुरू होने से जिले के श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी और वे बिना किसी परेशानी के संगम स्नान और माघ मेला दर्शन कर सकेंगे।

हरियाणा राज्य परिवहन पलवल के महाप्रबंधक जितेंद्र सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह स्पेशल बस प्रतिदिन सुबह 8 बजे पलवल बस स्टैंड से रवाना होगी और मथुरा, आगरा, इटावा, कानपुर और फतेहपुर होते हुए लगभग 645 किलोमीटर की दूरी तय कर रात करीब 8 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। बस का किराया 900 रुपये प्रति यात्री निर्धारित किया गया है। प्रयागराज से वापसी के लिए बस सायं 5 बजे चलेगी और अगली सुबह लगभग 5 बजे पलवल पहुंचेगी। कार्यक्रम में लेखाकार राजकुमार, प्रधान विरेंद्र कुमार गौतम, यार्ड मास्टर कुलबीर देशवाल, ऑडिटर बीर सिंह देशवाल, कैशियर नरेंद्र कुमार, ट्रैफिक मैनेजर सतेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग